हिंगोरा सिंह
Surguja police : शहर के कुल 07 पॉइंट पर 90 से अधिक अधिकारी कर्मचारी तैनात कर की गई कार्यवाही, साथ ही 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारियो द्वारा संवेदनशील छेत्रो की गई चेकिंग ।
Surguja police : अंबिकापुर ! सरगुजा पुलिस द्वारा सुरक्षा दृष्टि से कल देर शाम से शहर में सघन सुरक्षा जांच चलाकर संदिग्धो की धरपकड़ सहित यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख़्ती से कार्यवाही की गई, इसी क्रम मे बीते देर शाम राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व एवं देखरेख मे सम्पूर्ण शहर मे कुल 07 पॉइंट मे 90 से अधिक पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी, साथ ही 50 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी शहर के संवेदनशील छेत्रो में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का निर्धारण कर देर रात तक खुली पान दुकानों सहित ठेला की चेकिंग की गई, पुलिस टीम बिलासपुर चौक, अग्रसेन चौक, भारत माता चौक, गाँधी चौक, अम्बेडकर चौक, चौपाटी, मिश्रा होटल गांधीनगर रोड़ पाउंट पर पुलिस टीम शाम 6:30 बजे तैनात की गई थी, जो रात 10:00 बजे तक सभी पॉइंट पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान जारी रखकर मोटरव्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के मामलो मे सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 142 प्रकरण दर्ज कर 96900/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, संवेदनशील छेत्रो में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा देर रात तक खुले पान दुकानों सहित ठेलो दुकानों की चेकिंग की गई देर तक तक खुले दुकानों पर संचालको कों सख़्ती से चेतावनी देकर समय पर दुकान बंद करने की समझाईस दी गई, साथ ही सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे आरोपी (01) प्रशांत गुप्ता उम्र 28 वर्ष,मिशन चौक (02) उत्तम कुमार चौहान उम्र 30 वर्ष , नमनाकला (03) अरुण सिंह पावले उम्र 26 वर्ष, गढ़बीरा लुन्ड्रा (04) बालसाय उम्र 23 वर्ष, कृष्णपुर थाना सूरजपुर कों मौक़े से पकड़कर 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, पुलिस टीम द्वारा अभियान के अगले क्रम में देर रात कॉम्बिग गस्त कर संदिग्धो की धरपकड़ की गई, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों में पूर्व में शामिल आरोपियों की खोज खबर लेकर चेकिंग की गई, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होना पाए जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
Surguja police : सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।