Surguja Police : छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी “अभ्याक्ति ऐप” के बारे मे दी गई विस्तृत जानकारी

Surguja Police :

हिंगोरा सिंह

Surguja Police : अम्बिकापुर. सरगुजा पुलिस द्वारा जारी जनजागरूकता अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में विधिक जन जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन ।

Surguja Police : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा एवं पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम, महिला सुरक्षा सम्बन्धी “अभ्याक्ति ऐप” के बारे मे दी गई विस्तृत जानकारी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा छात्र छात्राओं से रूबरू होकर नवीन क़ानून पर चर्चा करते हुए दिए गए करियर सम्बन्धी मार्गदर्शन ।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 400 छात्र छात्राओं कों किया गया जागरूक। छात्र छात्राओं कों आवश्यक विधिक जानकारियों से अवगत कराने, नवीन कानूनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने, साइबर ठगी की घटनाओ से अवगत कराकर साइबर अपराधों में कमी लाने एवं यातायात के नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा पुलिस टीम कों स्कूल/कॉलेज जाकर छात्र छात्राओं कों जन जागरूकता शिविर के माध्यम से जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में गत दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस टीम एवं यातायात शाखा पुलिस टीम द्वारा स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेंडरी स्कूल में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Surguja Police : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा छात्र छात्राओं कों साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा हैं, साइबर अपराधो में कमी लाने के लिए सतत जागरूकता की अवश्यकता हैं, साइबर अपराध ऐसा अपराध हैं जिसमे आरोपी आपसे दूर रहकर आपके साथ घटना कारित करता हैं ऐसे अपराधों में आरोपी आपके सम्बन्ध में कई जानकारिया इंटरनेट, सोशल मीडिया एवं अन्य साधनो से प्राप्त कर कई प्रकार की ठगी एवं अन्य तरह की घटनाओ कों अंजाम देते हैं, ऐसी घटनाओ से बचाव हेतु किसी भी अपरिचित व्यक्ति कों अपनी व्यक्तिगत जानकारी सहित बैंक खाता सम्बन्धी अन्य गोपनीय जानकारी देने से बचे, किसी भी अपरिचित व्यक्ति का मित्रता अनुरोध किसी भी सोशल मीडिया साईट पर स्वीकार ना करें, साथ ही किसी प्रकार के लालच या बहकावे में ना आकर वित्तीय लेनदेन ना करें किसी भी प्रकार की साइबर घटना होने का आभाष होने पर तत्काल अपने परिजनों माता पिता से घटना की जानकारी साझा करें साथ ही तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा साइबर सेल में मामले की सूचना देवे।

Related News

महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज द्वारा छात्र छात्राओं कों नवीन क़ानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि नवीन कानूनों में नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधों मे कड़े प्रावधान होना बताया गया, साथ ही पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा सम्बन्धी ऐप अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप उपयोग करने की समझाईस दी गई, छात्र छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के उपयोग से तत्कालीन पुलिस सहायता प्राप्त होने की जानकारी दी गई।

Surguja Police : जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात शाखा प्रभारी उप निरीक्षक विजय केवर्त द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, यातायात के नियमो का पालन करने से आप स्वयं सुरक्षित रहकर अन्य राहगीरों कों भी सुरक्षित रख सकते हैं, छात्र छात्राओं कों सरगुजा पुलिस का त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 की जानकारी देते हुए बताया गया कि आमनागरिक इस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की सूचना उक्त हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं, सूचना भेजनें वाले व्यक्तियों की जानकारी गोपनीय रखी जाती हैं, छात्र छात्राओं कों अपने परिजनों के सुरक्षित यात्रा हेतु हेलमेट का उपयोग करने जानकारी दी गई, कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं कों करियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

Bhanupratappur : अव्यवस्थित ट्रक खड़े करने से हो रही दुर्घटनाए, आंदोलन की चेतावनी

Surguja Police : कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, यातायात शाखा प्रभारी उप निरीक्षक विजय केवर्त पुलिस, सहायक उप निरीक्षक अभय तिवारी, विवेकानंद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्वामी तन्मयानंद जी, स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य ओम प्रकाश त्रिपाठी, राकेश दुबे, निरज सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, स्कूल के शिक्षक शिक्षिका एवं काफी संख्या मे छात्र छात्राएं शामिल रहे।

Related News