Surguja Police पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज की गरिमामयी उपस्थिति मे अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Surguja Police

हिंगोरा सिंह

Surguja Police चयनित प्रतिभागियों कों आगामी प्रतियोगिता हेतु बेहतर प्रदर्शन करने की दी गई शुभकामनायें

 

Surguja Police अंबिकापुर !  सरगुजा पुलिस द्वारा आज दिनांक कों रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड मे अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज , अंकित गर्ग, जिला कलेक्टर, भोसकर विलास संदीपान, पुलिस अधीक्षक सरगुजा, विजय अग्रवाल, संभागीय आयुक्त नगर सेना  राजेश पाण्डेय, नगर सेना कमांडडेंट , शिवकुमार कठोतिया के गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित किया गया, सर्वप्रथम खेल परेड द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज कों सलामी दी गई, दीपक दास ने खेल परेड का नेतृत्व किया एवं मधुर बैंड वादन के बीच परेड संपन्न हुआ।

Surguja Police समापन समारोह के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए कहा गया कि किसी भी कार्य मे सफलता का मुल मन्त्र परिश्रम, लगन एवं निष्ठा हैं, जो मानव के आतंरिक गुणों का विकास करती हैं, पुलिस मे इस खेलकूद आयोजन से अनुशासन के साथ शारीरिक दक्षता जागृत होंगी, साथ ही कठिन परिस्थितियों मे अडिग ना होने की संबल प्रदान करेगी, पुलिस बल के जवान क़ानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं अन्य ड्यूटी मे कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर पुलिस विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं,पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने खिलाड़ियों से आशा करते हुए कहा कि हमारे प्रतिभागी अगले प्रतियोगिता मे शामिल होकर सरगुजा पुलिस रेंज कों गौरवान्वित करेंगे।

कलेक्टर सरगुजा ने कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता मे आप सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे और बेहतर प्रदर्शन करें, पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों कों जिले के लायन आर्डर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों कों सँभालते हुए स्वयं के शारीरिक एवं मानसिक स्थिति कों सँभालने की भूमिका प्रमुख होती हैं, जिसके लिए खेल एक अच्छा साधन हैं, कलेक्टर सरगुजा ने आगामी प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों कों अच्छी तैयारी करने शुभकामनायें दी गई।

 

समापन समारोह कों सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता मे सरगुजा रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए, फुटबॉल, वॉलीबाल, हॉकी, कबड्डी सहित लगभग 43 खेल का आयोजन किया गया सभी खेल मे आप सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, साथ ही अपनी उत्कृष्ट खेलकला का प्रदर्शन किया, खेलकूद प्रतियोगिता से पुलिस जवानों के स्वास्थ्य एवं आपसी परस्पर भावना का विकास होता हैं, पुलिस अधिकारी कर्मचारी आतंरिक सुरक्षा बनाये रखने के साथ साथ अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु उपलब्ध संसाधनो से उत्कृष्टता का परिचय दिया जाता हैं,आयोजन मे शामिल सभी टीम ओर खिलाडी कों बधाई एवं शुभकामनायें दी गई।

समापन समारोह के दौरान हिम्मत कार्यक्रम अंतर्गत बच्चियों द्वारा ताईक्वाँडो का प्रदर्शन किया गया, ताईक्वाँडो के माध्यम से छात्राओं मे आत्मविश्वास उत्पन्न करने सरगुजा पुलिस द्वारा मुहीम चलाई गई हैं, तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों कों पांरितोषिक प्रदान किया गया, अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता मे जिला बलरामपुर पुलिस टीम कों ओवर आल चैंपियन घोषित किया गया।

कार्यक्रम के समापन से पूर्व जिला सरगुजा टीम एवं जिला बलरामपुर टीम जे मध्य रस्साकसी का खेल आयोजित कराया गया जिसमे सरगुजा पुलिस टीम 2-1 से विजयी हुई।

Rajnandgaon latest news मुख्यमंत्री साय के जन्मदिवस के अवसर पर सभी आश्रम एवं छात्रावास में किया गया न्योता भोजन का आयोजन

समापन समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुपलेश कुमार, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, नगर के गणमान्य नागरिक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं काफी संख्या मे दर्शक दीर्घा शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU