सुरजपुर। जिले के ब्लॉक मुख्यालय प्रतापपुर क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय घुई का ग्रामीणों ने ग्राम दुलदुली से रैली निकाल कर गोडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में किया गया घेराव तथा कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन, ग्राम वासियों ने मिलकर ग्राम दुलदुली से घुई फॉरेस्ट ऑफिस तक रैली निकाली व किया घेराव जिसमे ग्रामीणों की मुख्य मांगे थी की पीड़ित ग्रामीणों को समय पर मुवावजे की राशि दी जाये, और उक्त मामले में तहसीलदार अपना ज्ञापन सौपा गया जिसमे तहसीलदार के द्वारा एक सप्ताह का टाइम दिया गया है
जनहित की मांगों को लेकर कार्यालय वन परिक्षेत्र अधिकारी घुई के खिलाफ ग्रामीणों में दिखा भारी आक्रोष
वन परिक्षेत्र घुई अन्तर्गत गांव में वन परिक्षेत्र अधिकारी अक्षय लाल कार पेटर, वनपाल विरेन्द्र झा और मनोज तिवारी तथा परमेश्वर पैकरा द्वारा अनुसूचीत जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006, 2007 एवं संसोधित अधिनियम 20. 12 तथा छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है। 13 दिसम्बर 2005 के पूर्व से वन भूमि में काबिज कास्त किसानों को बेदखल किया जा रहा है तथा धनाढ्य किसानों को संरक्षण देकर वन भूमि में कब्जा कराया जा रहा है तथा नया काबिजधारी कब्जा कर रहा है। साथ ही प्रभावित ग्राम के ग्राम सभा से बिना प्रस्ताव लिए मनमानी तरीके से कंट्रल गड्ढा खोदाई व निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामवासियों का निस्तार बाधित हो रहा है। जिससे क्षेत्र में व्यापक जनाक्रोश है
Surajpur News- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
09
Oct