Surajpur News 6 लाख रूपये कीमत के भैंस-भैंसा जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

Surajpur News

Surajpur News थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही
Surajpur Newsपरिवहन में प्रयुक्त कन्टेनर ट्रक भी किया गया जप्त

Surajpur News

Surajpur News सूरजपुर। बीते रात्रि को थाना चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि डाक पार्सल कन्टेनर ट्रक क्रमांक एनएल 01 क्यू 458-4558 में अवैध रूप से भैंस-भैंसा को कानपुर की ओर ले जाया जा रहा है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराया गया जिन्होंने थाना प्रभारी को घेराबंदी लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

Surajpur News अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस के द्वारा थाना के सामने नाकाबंदी लगाया गया इसी दौरान एक कन्टेनर ट्रक आते दिखा जिसे रोकने का इशारा करने पर चालक के द्वारा तेज गति से वाहन को चलाकर भागने लगा जिसका पीछा किया गया।

Surajpur News घाट पेण्डारी के पास कन्टेनर ट्रक को छोड़कर आरोपीगण जंगल की ओर भागने लगे जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया। कन्टेनर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 31 रास कृषक पशु भैंस-भैंसा मिला जिनमें से 1 मृत पाया गया तथा 30 जीवित अवस्था में मिले जिन्हें पशु चिकित्सक से उपचार के बाद मानी स्थित राधाकृष्ण गौशाला में भेजा गया।

Surajpur News पूछताछ पर आरोपी मोहम्मद अच्छे पिता मोहम्मद उमर उम्र 37 वर्ष निवासी चंदापुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश, मनबोध पिता सुखसाय उम्र 27 वर्ष ग्राम परशुरामपुर थाना रामानुजनगर व रमेश कुमार पिता नवल साय उम्र 21 वर्ष ग्राम परशुरामपुर थाना रामानुजनगर ने बताया कि ग्राम परमेश्वरपुर से भैंस-भैंसा को लोड़ कर कानपुर उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे।

Surajpur News मामले में करीब 6 लाख रूपये कीमत के भैंस-भैंसा एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6/10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1(घ), धारा 279, 427 भादसं. के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं मामले में 1 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई सत्येंद्र सिंह, राम सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद, आरक्षक प्रवीण मिश्रा, रविंद्र जायसवाल, मनमोहन विश्वकर्मा व विनय कुमार सक्रिय रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU