Narayanpur News 32 किलोमीटर में से 28 किलोमीटर का कार्य पूर्ण, वहीं 60 में से 7 पुल-पुलिया निर्माणाधीन,कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा

Narayanpur News

Narayanpur News जिले में बेहतर कनेक्टेविटी के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत- कलेक्टर

Narayanpur News नारायणपुर – कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार ने आज घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कन्हारगांव, कड़ेमेटा, कड़ेनार और बोदली पहुंचकर निर्माणाधीन सड़क पल्ली-बारसूर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इस सड़क पर निर्मित किये जा रहे पुल-पुलिया की प्रगति, सड़क निर्माण, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Narayanpur News कलेक्टर रघुवंशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य को द्रुत गति से संचालित करें और दिसम्बर तक सड़क निर्माण कार्य को पूरा करें। इस दौरान अधिकारियों ने उक्त मार्ग में बनाये जा रहे पुल-पुलिया निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।

Narayanpur News 32 किलोमीटर में से 28 किलोमीटर का कार्य पूर्ण वहीं 60 में से 7 पुल-पुलिया निर्माणाधीन

Narayanpur News पल्ली-बारसूर सड़क नारायणपुर जिले से 32 किलोमीटर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे से 28 किलोमीटर में कार्य किया जा चुका है, वर्तमान में 4 किलोमीटर में कार्य चल रहा है। इस सड़क में कुल 60 छोटे-बड़े पुल पुलिया थे, जिसमें से मात्र 7 पुल-पुलिया के निर्माण करना बाकी है, जिसे दिसम्बर अंत तक पूरा कर दिया जाएगा।

कलेक्टर ने अधिकारियों सहित ठेकेदार को लगाई फटकार

कलेक्टर रघुवंशी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पल्ली-बारसूर सड़क के बन जाने से जिलेवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

उन्होंने सबंधित अधिकारी और ठेकेदारों इस कार्य को गंभीरता से लेने कहा। कलेक्टर ने सभी पुल-पुलिया में एक साथ कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह कार्य सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नही की जाएगी।

जिले में बेहतर कनेक्टेविटी के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत

कलेक्टर रघुवंशी ने कहा कि पल्ली-बारसूर सड़क के बन जाने से जिलेवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सहित शासन अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सकेगा।

जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टेविटी के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन जिले में सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए हर संभव मदद देने को तैयार है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU