Hit and Run Law : वाहन चालकों के लिए बने कानून ने मचाया तहलका, आसमान पर सब्जियों के दाम

Hit and Run Law

Hit and Run Law :

 

Hit and Run Law : लोरमी। वाहन चालकों के लिए बने नए कानून ने बवाल दिया है। चालक संघों की हड़ताल पर जाने से जरूरत के समानों का परिवहन नहीं होने से फल ,सब्जी ,किराना समानों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं परिवहन बंद होने से यात्रियों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

Police Transfer Braking : 25 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया गया स्थानांतरित..देखें सूची

Hit and Run Law  : शहर सहित आसपास के दर्जनों पेट्रोल पंप खाली हो चुके हैं। वाहन चालकों के लिए हिट एंड रन केस में संशोधन कर गैर जमानती धारा , 10 साल की सजा व 7 लाख रुपये की जुर्माना जैसे कठोर नियम से थर्राए वाहन चालकों ने आंदोलन का रुख अपनाया है। वाहन चलाना छोड़ सड़कों पर उतरकर नए कानून के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

वहीं वाहन चालकों के आंदोलन के असर लोगों के आम जन जीवन को प्रभावित करने लगा है। बस स्टॉप में बसों के यात्री बस के इंतिजार में भटकते नजर आ रहे हैं तथा महंगे दाम देकर ऑटो या कोई निजी वाहन से यात्रा करने को मजबूर हैं। स्कूल बस के बस चालकों के आंदोलन के समर्थन से बच्चों का स्कूल जाना प्रभावित हो गया है।

https://jandharaasian.com/kidney-transplant-started-in-rewa/

अधिकांश स्कूल कॉलेज में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर हो गई है। वहीं व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के ड्राइवरों के आंदोलन के समर्थन से कृषि उपज मंडी बंद हो गया है , अपने जरूरतों के लिए फसल उत्पाद बेचने के लिए किसान परेशान हैं। बाजार में कच्चे समान जैसे सब्जी, भाजी और टमाटर के दाम बढ़ने लगे हैं। इन सब परेशानियों से लोग काफी चिंतित है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU