Bijapur winter camp : 4 दिवशीय शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया

Bijapur winter camp

Bijapur winter camp

 

Bijapur winter camp :  बीजापुर : जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सफल नेतृत्व में विकासखंड भैरमगढ़ के पुन: संचालित शालाओं में पहली बार शीतकालीन समय में प्राथमिक स्तर के बच्चों के साथ दिनांक 26/12/2023 से 29/12/2023 तक चार दिवशीय शीतकालीन शिविर (इरगुम पंडुम) का आयोजन किया गया | इरगुम पंडुम् में बच्चों के साथ पालकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Janjgir Accident : ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर, 2 साल की बच्ची की मौत

Bijapur winter camp : इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को खेल एवं गतिविधी के माध्यम से छुट्टियों में स्कूलों से जोड़े रखना ताकि पुनः संचालित स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में नियमिता बनी रहे। विंटर कैंप में बच्चों को ही नही

बल्कि समुदाय के लोगों को जैसे शाला प्रबंधन समिति,पालकों को भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आवाहन किया गया,जिसमे बच्चों और समुदाय के लोगों ने बड़ चडकर हिस्सा लिया।

इस विंटर कैंप में भैरमगढ़ विकास खंड के कुल 20स्कूलो में इरंगम पंडुम् का आयोजन किया गया ।

विंटर कैंप का आयोजन शिक्षादुत एवं बीआरसी विजय ओयाम और फील्ड टीम की निगरानी में संचालित किया गया |

इस अनूठे विंटर कैंप में बच्चों ने मजेदार गतिविधियों का आनंद लिया, कार्यक्रम का पहला दिन में मेढक दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, रुमाल चोर,नमक चोर,रस्सी खीच एवं दुसरा दिन खो-खो ,कबड्डी ,मिटटी के खिलोने,पत्तों से काल्पनिक जानवर,छिंद के पत्तों से गुलदस्ता,तीसरे दिन आरेगेमी आर्ट,सामूहिक चित्रण एवं प्रस्सुतिकरण आदि कराया

https://jandharaasian.com/ramraj-yuva-yatra/

गया साथ ही चोथे दिन में स्कूल स्तर पर प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमें पालकों एवं एस.एम्.सी. सदस्यों के द्वारा बच्चो के द्वारा किये गये अभिनव कार्यों को देखा गया और बच्चों को प्रोत्साहित किया गया । खेल एवं गतिविधी मे प्रथम आये बच्चों एवं पालकों को चॉकलेट बाँटा गया और ग्राम हुर्रेपाल में पंचायत ने बच्चों और समुदाय के लोगों

पुरस्कार देकर सम्मानित किया । यह कैंप में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नैतिक , शारीरिक ,मानसिक , बोद्धिक विकास से बच्चों के विकास को प्रोत्साहित करता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU