CM Sai Cabinet meeting : आज कैबिनेट की मीटिंग पर सबकी नजर….

CM Sai Cabinet meeting

CM Sai Cabinet meeting

 

CM Sai Cabinet meeting : रायपुर: मंत्रियों को विभागों के आबंटन के बाद यह पहली बैठक है। इस बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग से परिचय कराते हुए उनके दायित्वों की जानकारी दी जाएगी।

CM Sai Cabinet meeting
CM Sai Cabinet meeting

Hit and Run Law : वाहन चालकों के लिए बने कानून ने मचाया तहलका, आसमान पर सब्जियों के दाम

CM Sai Cabinet meeting : साय कैबिनेट में आज मोदी की गारंटी पर गहनता से चर्चा होगी, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाये जायेंगे। जिन दो योजनाओं पर कैबिनेट गंभीरता से मंथन करेगी उनमे महतारी योजना और गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर योजना प्रमुख हैं।

इन दोनों योजनाओं को किस तरह अमलीजामा पहनाया जाए और इसका लाभ किस तरह समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे इस पर मंत्री और अफसरों के बीच भी वार्ता होगी।

बात अगर भाजपा के सबसे महत्वकांक्षी और फ्लैगशिप योजना ‘महतारी वंदन’ की करें तो इसे पूरा करने की जिम्मेदारी साय कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के कंधो पर होगी। सीएम साय ने उन्हें महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी हैं।

CM Sai Cabinet meeting

भाजपा की जीत में सबसे अहम् भूमिका निभाने वाली घोषणा महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग को ही करना होगा। ऐसे में पीएम मोदी के इस सबसे बड़ी गारंटी को पूरा करने,

इसका लाभ प्रदेश की महिलाओं तक पहुँचाने और उस लाभ को पार्टी के फायदे में बदलने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लक्ष्मी राजवाड़े के ही कंधो पर होगी। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लक्ष्मी राजवाड़े मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती हैं।

दूसरी तरफ प्रदेश की साय सरकार पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के एक पुराने फैसले को पलटने की तैयारी में जुटी हुई है। यह फैसला प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन से जुड़ा हैं। दरअसल साय सरकार एक बार फिर से राजिम मेले को कुम्भ का दर्जा दिए जाने की तैयारी में हैं।

CM Sai Cabinet meeting
CM Sai Cabinet meeting

https://jandharaasian.com/kidney-transplant-started-in-rewa/

पिछली बार कांग्रेस की सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने प्रस्ताव लाकर राजिम कुम्भ का नाम राजिम पुन्नी मेला कर दिया था। तब पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ था। कांग्रेस ने सरकार बनाने के बाद दावा किया कि वे मेले के प्राचीन नाम को बहाल कर रहे हैं। कांग्रेस ने तर्क दिया था कि प्राचीन नाम राजिम माघ पुन्नी मेला था न कि राजिम कुंभ और 2006 में भाजपा सरकार ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नाम बदलकर इसे कुंभ मेला कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU