:रमेश गुप्ता:
भिलाई। नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान दुर्ग भिलाई में जारी है। दुर्ग कलेक्टर ने सभी पंप संचालकों
को बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने का फरमान जारी किया है।
इसके कारण लोग केवल पेट्रोल भरवाने के लिए ही हेलमेट का उपयोग करते दिख रहे हैं।
दो पहिया वाहन चालकों के सिर की बजाय बाइक पर हेलमेट लटक रहा है। अब यातायात विभाग ने इस पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। खासकर र्सेट्रल एवेन्यू पर दो पहिया चलाने वालों को अनिवार्य रूप
से हेलमेट पहनना होगा। यही नही बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पंप संचालकों पर भी कार्रवाई होगी।
यातायात डीएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि भिलाई सेंट्रल एवेन्यू रोड सेक्टर-1 मुर्गा चौक से सेक्टर 9 चौक तक यात्रा के दौरान हेलमेट पहनना सभी दोपहिया वाहन चालकों एवं सवारियों के लिए अनिवार्य किया गया है। यह सम्पूर्ण मार्ग ग्रे स्पॉट क्षेत्र में चिन्हित है,
जहां लगातार सड़क दुर्घटनाएं, रैश ड्राइविंग, मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण, प्रेशर हॉर्न का दुरुपयोग एवं तीन सवारी के मामले सामने आ रहे थे। इसे देखते हुए अब प्वाइंट बनाकर जांच की जा रही है और कार्रवाई भी हो रही है।
जो पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट बाइक वालों को पेट्रोल दे रहें है उनका लायसेंस निरस्त का आवेदन परिपत्र कलेक्टर को दिया गया है. वही एक पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई है.

एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि सेंट्रल एवेन्यूज पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है। रेल चौक सेक्टर-6, मुरगा चौक सेक्टर-1, डीपीएस चौक एवं सेक्टर-8 चौक पर विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों पर सख्त कार्यवाही करते हुए चालानी कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान सतत् रूप से जारी रहेगा तथा आगामी दिनों में इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
बिना हेलमेट पेट्रोल देने वालों पर होगी सख्ती
एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि दुर्ग जिले में कलेक्टर दुर्ग के आदेशानुसार “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” नीति लागू की गई है, जिससे हेलमेट उपयोगिता को बढ़ावा मिले एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके। इस क्षेत्र में वाहनों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना और अधिक बढ़ गई है। हेलमेट जागरुकता लाना पंप संचालकों की भी जिम्मेदारी है। एएसपी मिश्रा ने कहा है कि जिस पंप में भी बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जाएगा उनके खिलाफ भी सख्ती की जाएगी। कलेक्टर को मेमो दिया जाएगा और पंप को सील करने की कार्रवाई भी होगी