मुंगेली जिले में धान खरीदी अनियमितता पर सख्त कार्रवाई13 राइस मिलों को किया गया सील

मुंगेली. खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान मुंगेली जिले में धान परिवहन में वाहन क्षमता से अधिक मात्रा ले जाने की सूचना राज्य आईसीसीसी रायपुर से सतर्क एप के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संयुक्त जांच दल का गठन किया तथा जांच को पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए।

संयुक्त जांच दल द्वारा जिले की कुल 13 राइस मिलों का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान उपलेटा राइस मिल, हाजी राइस मिल, उपलेटा ट्रेडर्स, हाजी परबोइलिंग, एस.एस. फूड, नेशनल दाल मिल, नवकार दाल उद्योग, वर्धमान राइस मिल, जैन राइस इंडस्ट्रीज, वर्धमान मिलिंग इंडस्ट्रीज तथा जनता राइस मिल सहित अन्य मिलों में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई। इसके बाद सभी 13 राइस मिलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। साथ ही मिलिंग कार्य पर रोक लगाने के लिए संबंधित मिलर्स की मिल आईडी को ब्लॉक करने तथा शेष धान उठाव के लिए जारी डी.ओ. निरस्त करने हेतु उच्च कार्यालय को पत्र लिखा गया है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि धान खरीदी में पारदर्शिता जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। धान खरीदी, भंडारण एवं परिवहन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार आगे भी सतत निगरानी एवं कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

आईसीसीसी के माध्यम से धान खरीदी व्यवस्था की सतत निगरानी
राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मिलर्स द्वारा सहकारी समितियों से धान उठाव का कार्य संचालित है। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए आईसीसीसी कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। इसके तहत धान परिवहन वाले वाहनों को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जा रहा है। यदि कोई वाहन निर्धारित मार्ग से विचलित होता है, अधिक समय तक एक स्थान पर रुकता है या क्षमता से अधिक धान परिवहन करता है तो इसकी सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित होती है, जिसकी जिला स्तर पर जांच की जाती है।

अवैध धान भंडारण एवं परिवहन को रोकने के लिए जिले की सीमाओं एवं चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ाई गई है। संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है तथा आंतरिक चेक पोस्टों पर टीमों की तैनाती की गई है। रात्रिकालीन गश्त के साथ संदिग्ध वाहनों की सघन जांच जारी है। कोचियों एवं बिचौलियों के माध्यम से अवैध धान खपाने की घटनाओं पर रोक लगाने तथा पूरी खरीदी प्रक्रिया की निगरानी हेतु जिले में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। इससे खरीदी, भंडारण एवं परिवहन की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है तथा अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *