जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई, दो वाहन जप्त

वनमण्डलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही

कोरिया- आज वनमण्डल कोरिया के वन परिक्षेत्र देवगढ़,बीट केवरा बेहरा से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के दौरान एक ट्रेक्टर एवं दो टाटा 407 वाहन जब्त की गई है।

जिला वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलको के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के वन परिक्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर सतत निगरानी की जा रही है और उसी का परिणाम रहा है कि आज अवैध रेत परिवहन वाहनों को पकड़ा गया है। इन सभी जप्त वाहनो को वन डिपो में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन वाहन मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

श्रीमती प्रभाकर खलको ने जानकारी दी है कि जिले के वन परिक्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि वन, खनिज आदि संपदा का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।