:रमेश गुप्ता:
दुर्ग: पुलिस ने एक अर्ध विक्षिप्त महिला को हिरासत में लिया है, जिस पर शहीद वीर नारायण सिंह
की प्रतिमा पर लिखे गए नाम में छेड़छाड़ का आरोप है।
महिला की पहचान श्रीमती राही उर्फ रेखा निर्मलकर के रूप में हुई है। उनके पति का नाम नारायण निर्मलकर बताया गया है
बताया जा रहा है कि महिला जहां भी ‘नारायण’ नाम लिखा देखती है, उसे कालिख लगाकर मिटा देती है।

बीते गुरुवार को वह प्रतिमा के आसपास फिर घूमती दिखाई दी, जिस पर स्थानीय लोगों ने शिकायत की और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। महिला को पुलिस ने सखी सेंटर में भी रखा था। परिवार का कहना है कि महिला का लगभग 20 वर्षों से उसका इलाज चल रहा है। उसका इलाज दुर्ग, रायपुर और गुजरात समेत अन्य जगहों पर भी कराया गया है।

पुलिस ने महिला के पति नारायण से उसके इलाज के दस्तावेज मंगाए हैं । पुलिस का कहना है कि यदि दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद उचित उपचार के लिए भेजा जाएगा।