रतलाम। कोटा रेल मंडल के रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिर गया। बताया जा रहा है कि, ये हादसा भारी बारिश के चलते हुआ है। इस वजह से दिल्ली-मुंबई मार्ग बाधित हो गया है। करीब 11 ट्रेनों को रोका गया है। डीआरएम ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
इन ट्रेनों को रोका गया…
ट्रेन नंबर 12903 गोल्डन टेंपल मेल रामगंज मंडी खड़ी हैं।
ट्रेन नंबर 19020 देहरादून एक्सप्रेस धरा रेलवे स्टेशन खड़ी हैं।
ट्रेन नंबर 12416 इंटरसिटी धरा रेलवे आउटर पर खड़ी हैं।
ट्रेन नंबर 12941पारसनाथ शामगढ़ स्टेशन पर खड़ी हैं।
ट्रेन नंबर 12955 जयपुर सुपर भवानीमंडी खड़ी हैं।
ट्रेन नंबर 61616 कोटा नागदा मेमू कोटा स्टेशन पर खड़ी हैं।
ट्रेन नंबर 61624 कोटा चौमहला दाद देवी स्टेशन पर खड़ी हैं।