बीएसई स्मॉल कैप 1,307 अंक टूटा
मुंबई। शेयर बाजार में आज यानी 25 अक्टूबर को लगातार पांचवे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 662 अंक (0.83प्रतिशत) की गिरावट के साथ 79,402 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 218 अंक (0.90प्रतिशत) गिरा, ये 24,180 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 1,307 अंक (2.44त्न) गिरकर 52,335 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट और 12 में तेजी रही। एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्स छोड़कर सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे ज्यादा 2.52 प्रतिशत गिरा।
इंडसइंड बैंक का शेयर 19 प्रतिशत गिरा
जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 18.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,037 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39 प्रतिशत घटकर 1325 करोड़ रुपए पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में ये 2,181 करोड़ रुपए था।