State Health Department एच3एन2 इन्फ्लूएंजा: तमिलनाडु में 1,000 बुखार शिविर आयोजित

State Health Department

State Health Department एच3एन2 इन्फ्लूएंजा: तमिलनाडु में 1,000 बुखार शिविर आयोजित

State Health Department चेन्नई !   तमिलनाडु में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आने के बाद  सरकार ने शुक्रवार को राज्य भर में इससे संबंधित 1,000 शिविर आयोजित किए।

चेन्नई शहर में कुल 200 शिविर आयोजित किये गये और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यन ने शहर के सैदापेट क्षेत्र में एक शिविर का उद्घाटन किया।

State Health Department राज्य स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उनके घरों के पास चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से ये शिविर आयोजित किये हैं। शिविरों में बुखार, खांसी की शिकायत वाले लोगों की जांच की जाएगी और दवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

आमतौर पर लोगों को आत्म-नियंत्रण उपायों का अभ्यास करने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और वायरस फैलने पर फेस मास्क पहनने की सलाह दी गयी है।

State Health Department  सुब्रमण्यन ने संवाददाताओं को बताया कि सर्दी और खांसी के लक्षणों वाले लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे खुद को उसी तरह अलग-थलग (आइसोलेट) कर लें, जैसा उन्होंने कोविड महामारी के दौरान किया था ताकि दूसरों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU