chhattisgarh latest news सभी को निराश करने वाला बजट : योगेश वर्मा

chhattisgarh latest news

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

chhattisgarh latest news गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ कहने वाली जुमलेबाज कांग्रेस सरकार

कांग्रेस के 4 वर्षों के शासनकाल में छत्तीसगढ़ बना अपराध प्रदेश

 

chhattisgarh latest news कसडोल !  बलौदाबाजार जिला कसडोल विधानसभा के पलारी में रहने वाले योगेश ( योगी ) वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार जनता को गुमराह कर रही है ! 4 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास को रोके रखा और चुनावी वर्ष में जनता को ठगने का अब प्रयास कर रही है !

अपने घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई थी , उसके लिए भी बजट में कुछ प्रावधान नहीं है ! ग्राम रोजगार सहायकों का मानदेय ₹5000 से बढ़ाकर ₹9540 करने के अपने वादे को भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है !

chhattisgarh latest news इस बजट में उनको भी निराशा मिली है , बेरोजगारी भत्ता देने के अपने वादे के अनुरूप पिछले 4 साल का बकाया बेरोजगार युवाओं को प्रदान करें ! चुनावी वर्ष में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा अब नहीं चलेगा !

अपने घोषणापत्र में फूड प्रोसेसिंग पार्क लगाने की कसम खाई थी जो 4 वर्षों में भी पूरा नहीं हुआ और इस बजट में भी उसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है !

chhattisgarh latest news इस बजट को कांग्रेस सरकार केवल और केवल चुनावी साल में वोट बटोरने के लिए तैयार किया गया है ! हार सामने देख कर आवास योजना की घोषणा कर जनता को गुमराह करने वाला यह चुनावी बजट विधानसभा में भूपेश बघेल ने पेश किया है !

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ कहने वाली जुमलेबाज कांग्रेस सरकार के द्वारा विगत 4 वर्षों में जहां विकास शून्य है , भ्रष्टाचार व अपराध चरम सीमा पर है ! कर्ज से लदा छत्तीसगढ़… यही छत्तीसगढ़ की पहचान कांग्रेस की सरकार ने जनता के समक्ष रखी है ! कांग्रेस सरकार में 11 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के वापस हो गए !

लगभग 8 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राही भूपेश सरकार की अदूरदर्शिता के चलते आज भी आवास से वंचित है ! छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों के हक को छीन कर यह बजट पेश हुआ है ! छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में लगभग 6000 से भी अधिक बलात्कार की घटनाएं हो चुकी है जिसको कांग्रेस सरकार छोटी घटना कहती है !

ऐसी घटिया सोच वाली सरकार , ना बेरोजगारों को रोजगार , ना शराबबंदी , ना किसानों को उनका हक ,ना माताओं एवं बच्चों को सुरक्षा दे पाई !

गांव- गरीब महिलाओं , किसानों एवं युवाओं को निराश करने वाला बजट है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU