State GST करोडों रूपयों का दो नंबर का व्यापार उजागर

State GST

State GST  20 लाख राजकोष में जमा

State GST श्रीगंगानगर !  राजस्थान में वाणिज्यिक कर विभाग.स्टेट जीएसटी विभाग ने हनुमानगढ क्षेत्र में दो नंबर में कारोबार करने वाली 9 बोगस फर्मों पर कार्यवाही की है।


State GST श्रीगंगानगर में अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्रसिंह ने बताया कि हनुमानगढ में अजीतपुरा में स्क्रेप का कारोबार कर रही बोगस फर्म का सर्वे किया गया,जिसमे 3.50 करोड की बोगस एवं संदिग्ध बिलिंग पाई गयी। इससे पूर्व विभाग द्वारा आठ बोगस फर्मों को पकडा, जिनमें 4.15 करोड की कर चोरी सामने आई है।


State GST इन फर्मों द्वारा 20 फर्जी फर्मों से इन्वार्ड कर , 30 फर्जी फर्मों को आउटवार्ड बिल सप्लाई की। इनमें से अधिकतर फर्में राज्य बाहर की हैं। इन बोगस फर्मों से 20 लाख रूपये राजकोष मे जमा करवा लिये गये हैं।


State GST विभाग बोगस बिल जारी करने वाले तथा बोगस आईटीसी को पास ऑन करने वाले व्यापारियों, विशेष तौर पर बोगस बिल जारी करने या आईटीसी लेने अथवा पासऑन करने वालों पर गहन निगरानी रखे हुये है।इनका अलग से रिकॉर्ड विभाग स्तर पर तैयार कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU