:रमेश गौतम:
दुर्ग। जिले में अपराध नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने
के उद्देश्य से आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने
पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में दुर्ग सबडिवीजन के सभी थाना और
चौकी प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निगरानी सूची
और गुंडा-बदमाशों की हिस्ट्रीशीट को अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रत्येक थाना वार निगरानी बदमाशों की जानकारी ली गई। एसएसपी ने कहा कि निगरानी रजिस्टरों में बदमाशों का आधार नंबर, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज की जाएं और ऑनलाइन ICJS पोर्टल से आपराधिक रिकॉर्ड निकालकर रजिस्टरों में अपडेट किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सजायाफ्ता अपराधियों की जानकारी नियमित रूप से दर्ज की जाए, उनके चाल-चलन और गुजर-बसर की जांच की जाए ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि की समय रहते जानकारी मिल सके।
एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रत्येक आरक्षक, प्रधान आरक्षक और विवेचक को नामजद जिम्मेदारी दी जाए ताकि बदमाशों की सतत निगरानी और चेकिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह में राजपत्रित अधिकारी हिस्ट्रीशीट पर टिप अंकित करें, जिससे निगरानी प्रक्रिया निरंतर और प्रभावी बनी रहे।

बैठक में दुर्ग अनुभाग के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं DCRB के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों पर सख्त निगरानी और तकनीकी साधनों के उपयोग से जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा।