SSP अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक…दीपावली व छठ पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश जारी

बैठक में कुल 09 एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों को त्योहारों के दौरान शांति एवं यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, बाजार और पार्किंग प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

आईजी रामगोपाल गर्ग ने अपराधों की विवेचना में “त्रिनयन” और “सशक्त” ऐप के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। वहीं एसएसपी विजय अग्रवाल ने थाना क्षेत्र में गुंडा-बदमाशों की सघन निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीट प्रणाली को मजबूत बनाते हुए बीट प्रभारियों को अपने क्षेत्र के गुंडा, निगरानी बदमाशों और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर निरंतर नजर रखनी होगी।

अग्रवाल ने यह भी निर्देश दिया कि बीट प्रभारी एवं सहायक बीट प्रभारी के मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएं, ताकि आम जनता आसानी से पुलिस से संपर्क कर सके।

बैठक में एक माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की थानावार समीक्षा की गई और प्रभारियों को 60 से 90 दिनों के भीतर चालान पेश करने के निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरतने, साइबर अपराधों की त्वरित विवेचना करने, नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर एंड-टू-एंड कार्रवाई कर उनकी संपत्तियों की जप्ती की प्रक्रिया मिशन मोड में करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, लंबित मर्ग और शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने, गौ तस्करी और गौ हत्या के मामलों में त्वरित एक्शन लेने और ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

आईजी और एसएसपी ने त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने और जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर, एएसपी (ग्रामीण) श्री अभिषेक झा, एएसपी (यातायात) सुश्री ऋचा मिश्रा, एएसपी (IUCAW) श्रीमती पदमश्री तंवर सहित सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *