भानुप्रतापपुर में शराब तस्करी का खेल, अधिकारी व सेल्समैन की मिलीभगत!

भानुप्रतापपुर। चुनावी माहौल एवं क्षेत्र के मड़ाई-मेला की शुरुवात हो गई है जिसका भरपूर फायदा भानुप्रतापपुर अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन एवं सुपरवाइजर द्वारा उठाये जा रहे है। गांव-गांव में भारी मात्रा में शराब पहुचाई जा रहे है। इन्हें आबकारी अधिकारी की खुली छूट है। यही वजह है कि शासन के नियम कायदे को दर किनार करते हुए कोचियों के माध्यम से प्रतिदिन दर्जनों काटून शराब दिए जा रहे है। हालही में ग्राम मुल्ला में 40 पेटी गोल्डन गोवा का मामला सामने आया था, जानकारी होने के बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जाना इनकी संलिप्तता को उजागर करती है।

शराब में ओवर रेटिंग, मिलावटी शराब एवं कोचिया पद्धति को बढ़ावा देने के मामले में भानुप्रतापपुर अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान कांकेर जिले में सुर्खियों में बना हुआ है। जबकि शिकायत के बावजूद कार्यवाही शून्य है। दुकान में कर्मचारियों के दबंगाई से आये दिन विवाद होते रहते है। कुछ दिन पूर्व ही ग्राम बाँसला के युवक से ओवर रेटिंग को लेकर विवाद हुआ था, विवाद मारपीट तक पहुच गई। पुलिस विभाग का भी संरक्षण होने से मामला दबा दिया गया। ऐसे विवाद आये दिन हो रहा है।

शराब ओवर रेटिंग, पानी युक्त शराब, कोचिया एवं अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों के रवैये को लेकर स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान, शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा एवं तुषार सिंह ठाकुर प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा आबकारी मेडम से शिकायत व व्यवस्था सुधारने की बात कही गई थी लेकिन आज पर्यंत तक स्थिति में सुधार नही हो पाया नही सेल्समैन व सुपरवाइजर के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है। जिससे आबकारी विभाग के प्रति नगर सहित क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

Related News

Related News