:संजय सोनी :
भानुप्रतापपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर
महाविद्यालय, भानुप्रतापपुर में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रत्नेश सिंह ठाकुर, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर
के पूर्व अध्यक्ष सुनील बबला पाढी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रश्मि दीदी, श्रीमती राम बाई गोटा,
रिकी तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, एवं वार्ड -1 के पार्षद प्रतिनिधि निकेश सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आयोजन के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें रस्सीखिंच प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक-1 की पार्षद श्रीमती प्रिया निकेश सिंह ठाकुर द्वारा महाविद्यालय को टी-शर्ट प्रदान की गई, जिसका विमोचन अतिथियों ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, खेल अधिकारी चेतन श्रीवास सर का विशेष योगदान रहा। साथ ही, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रश्मि दीदी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया।

इस दौरान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी द्वारा घोषित कबड्डी मैट खरीदा जा चुका है और दो-तीन दिन में महाविद्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा।