गुजरात के कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के Q400 विमान में बड़ा हादसा टल गया। टेक-ऑफ के दौरान विमान का एक पहिया रनवे पर गिर गया, लेकिन इसके बावजूद विमान ने अपनी उड़ान पूरी की और मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि 12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान का एक बाहरी पहिया टेक-ऑफ के बाद रनवे पर पड़ा मिला। इसके बावजूद विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी और बिना किसी दिक्कत के मुंबई में उतरा।

एयरलाइन ने बताया कि विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गए। वहीं सूत्रों का कहना है कि इस दौरान विमान को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, Q400 विमान में कुल 6 टायर होते हैं।