लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 वीं जयंती के अवसर पर हुई भाषण प्रतियोगिता


सर्वप्रथम विद्यालय के सभागृह में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र में दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर N.S.S. लीडर कु. प्रीति तांडी ने अपने भाषण में कहा कि पटेल का जीवन और उपलब्धियां आज भी दूसरों को प्रेरित करती हैं। उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था।

सरदार वल्लभ भाई पटेल एक साधारण परिवार में पले बढ़े और कम उम्र से ही चुनौतियों का सामना किया। उनकी नेतृत्व क्षमता और देश के प्रति अटूट समर्पण ने उन्हें भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध बना दिया। कु. नेहा साहू ने ओजस्वी भाषण में कहा कि पटेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान 1947 में स्वतंत्रता के बाद आया, जब उन्होंने 560 से अधिक रियासतों के भारतीय संघ में ऐतिहासिक एकीकरण का प्रबंध किया।

इस अवसर पर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक संपूर्णानंद साहू, अरुण किशोर दास, हेमराज प्रधान ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य तारेंद्र कुमार साहू जी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की सरकार के लिए प्रशासनिक ढांचे की
स्थापना कि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के गृह मंत्री के रूप में उन्होंने देश कि सिविल सेवाओं की आधारशिल रखी।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी बीसीकेशन साव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रासेयो के सभी स्वयंसेवक विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार दास, सुदामा साहू, ललित कुमार साहू, साहेबलाल साव, परात्पर प्रधान, गायत्री प्रधान, चितरंजन यादव, सुरेंद्र भोई, चन्द्रजय प्रधान, अखिलेश बारीक एवं तुषार यदु उपस्थिति थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *