You are currently viewing cyberpolice शराब कोचियों की धरपकड़ हेतु सायबर पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान
cyber police शराब कोचियों की धरपकड़ हेतु बलौदाबाजार पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

cyberpolice शराब कोचियों की धरपकड़ हेतु सायबर पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

हेमन्त मिश्रा

cyberpolice ने धरदबोचा भेजा जेल

cyberpolice बलौदाबाजार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में cyberpolice प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना गिधौरी, सलिहा एवं भटगांव की संयुक्त टीम द्वारा बिलाईगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वाले वाले शराब कोचियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

cyberpolice  बिलाईगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने, विशेष रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब का निर्माण कर आसपास क्षेत्र में सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त हो रही थी, जिस पर साइबर सेल एवं संबंधित थानों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 06 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है।

कोचियों की धरपकड़ हेतु चलाया गया विशेष अभियान

also read : drunk नशे में धुत एंबुलेंस के ड्रायवर ने मोटर सायकल सवार को मारी ठोकर, चांपा पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

cyberpolice आरोपियों से कुल 152 लीटर महुआ शराब, 63 पाव देसी सादा/अंग्रेजी शराब, 06 नग बीयर जप्त किया गया है। इस दौरान अभियान में टीम द्वारा थाना सलिहा क्षेत्र अंतर्गत मारूति अल्टो कार में अवैध रूप से 90 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते हुए 01 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों के नाम इस प्रकार है !

https://jandhara24.com/news/103276/chhattisgarh-staff-officers-federation-will-submit-a-memorandum-to-the-chief-minister-regarding-dearness-allowance/

01. तुलसीराम सिदार पिता विष्णु सिदार उम्र 26 वर्ष निवासी भानपुर थाना सलिहा से नीले रंग के आल्टो कार एवं 90 लीटर हाथ भट्टी कच्चा महुआ शराब जप्त

02. सेत बाई सिदार स्व. घसिया सिदार उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम धौराभाठा थाना सलिहा से 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त

03. बाबूलाल श्रीवास पिता पुरन श्रीवास उम्र 40 साल निवासी ग्राम धौराभाठा थाना सलिहा से 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त

04. माखन लाल सोनवानी पिता अलग राम सोनवानी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम धोबनीडीह थाना भटगांव से 03 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, 30 पाव प्लेन मदिरा क्वार्टर, 02 बीयर जप्त

05. वीरेंद्र महिलांगे पिता राम लाल महिलांगे उम्र 37 वर्ष साकिन धोबनीडीह से 30 नग देसी प्लेन क्वार्टर, 01 नग गोल्डन गोवा क्वार्टर, 02 नग नंबर वन क्वार्टर, 04 नग बियर जप्त

06. ज्योति प्रकाश नवरत्न पिता रामदास उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी से 09 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

 

Leave a Reply