drunk नशे में धुत एंबुलेंस के ड्रायवर ने मोटर सायकल सवार को मारी ठोकर, चांपा पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Drunk ambulance driver

drunk न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी

drunk चांपा। प्रार्थी अनिल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी बंधई चौक कोटाडबरी द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.06.22 को शाम करीबन 05.00 बजे मंझली तालाब सोयायटी से अपने पिताजी अशोक पटेल के साथ खाद लेकर वापस मोटर सायकल में घर जा रहे थे !

drunk उसी दौरान घटोली चौक तरफ से आ रहे एंबुलेस क्रमांक सीजी 11 बीई 1634 के चालक राजेन्द्र रात्रे द्वारा जानबूझकर तेज रफतार एवं गलत साईड से वाहन चलाते हुए मोटर सायकल सवार अशोक पटेल को ठोकर मार दिया जिससे आहत के पेट में व पैर में गंभीर चोंट आने से एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।

drunk उक्त ड्रायवर द्वारा शराब पीकर तेजी एवं जानबूझकर वाहन चलाते हुए त्रिमूर्ति टाकीज के पास दिनेश कुमार सागर निवासी बम्हनीडीह को एवं लायंस चौक के पास एक बच्ची को भी ठोकर मारकर आहत कर दिया।

drunk प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 274/22 धारा 308 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान एंबुलेंस को जप्त किया गया।

also read : Raipur Railway Division के द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 57वीं बैठक संपन्न
आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसे उसके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना चांपा द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी राजेन्द्र रात्रे उम्र 22 वर्ष निवासी भोजपुर को दिनाँक 27.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि नागेश तिवारी, प्र.आर. राकेश तिवारी, आर. धर्मेन्द्र तिवारी एवं माखन साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

https://jandhara24.com/news/103276/chhattisgarh-staff-officers-federation-will-submit-a-memorandum-to-the-chief-minister-regarding-dearness-allowance/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU