(South East Central Railway) छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जानिए रेलवे का खुलासा, देखिये Video

(South East Central Railway)

(South East Central Railway) स्टेशनों के रिडेवेलपमेंट का प्लान तैयार

(South East Central Railway) बिलासपुर !  साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे व छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जोन के तीन प्रमुख बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन में रेलवे रेल यात्रियों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी देने जा रहा है। रेलवे ने प्रमुख तीनों स्टेशनों के रिडेवेलपमेंट का प्लान तैयार किया है।

इसके तहत करीब 700 करोड़ से अधिक खर्च कर स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाला बनाया जाएगा। एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन में अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी। रेलवे बोर्ड ने इन स्टेशनों को रिडेवलप कर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की मंजूरी दे दी है।

(South East Central Railway) दरअसल, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला जोन है। माल लदान में जोन ने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं। ऐसे में लगातार यहां यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग उठते रहती है। लिहाजा इसे देखते हुए रेलवे ने जोन के प्रमुख स्टेशनों के रिडेवलपमेंट का प्लान तैयार किया है। पहले चरण में जोन के तीन प्रमुख बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को रिडेवलप कर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा।

(South East Central Railway)  स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। यहां रेल यात्रियों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी मिलेगी। स्टेशन के रिडेवलपमेंट में करीब 700 करोड़ से अधिक खर्च किए जाएंगे। जिसमें एयरपोर्ट की तरह वर्ल्डकलास बिल्डिंग, अराइवल डिपार्चर पैसेंजर के इन आउट की अलग- अलग सुविधा, कोनकोर्स फ्लोर, मल्टीलेवल पार्किंग, एप्रोच सड़क, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

(South East Central Railway)  रेल अधिकारियों की माने तो, रेलवे बोर्ड के स्टेशन रिडेवलपमेंट प्लान के तहत SECR व प्रदेश के तीन प्रमुख स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा।रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों को रिडेवलप कर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की मंजूरी दे दी है।

(South East Central Railway)  कंसलटेंसी तय कर जल्द इसपर काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि, स्टेशन रीडेवेलपमेंट प्लान के तहत पहले गांधीनगर और रानी कमलापति स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर डेवलप किया गया है। ये पहला मौका है जब SECR में छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख स्टेशन को रीडेवेलपमेंट प्लान में शामिल किया गया है।

बाइट: साकेत रंजन (CPRO, SECR)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU