(Meghalaya News Today) चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे पांच महिलाओं की मौत, 21 घायल

(Meghalaya News Today)

(Meghalaya News Today) मेघालय में सड़क हादसे में पांच की मौत

(Meghalaya News Today)शिलांग !   मेघालय में उत्तरी गारो हिल्स जिला के बोलमेदांग इलाके में सोमवार को एक जीप के पलट जाने से कम से कम पांच महिलाओं की मौत हो गयी और अन्य 21 घायल हो गये। जीप में सवार लोग तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

(Meghalaya News Today) उत्तरी गारो हिल्स जिला के पुलिस प्रमुख शैलेंद्र बामनिया ने कहा कि जीप में सवार अधिकांश लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि उनकी हालत कितनी गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए असम के गोलपारा अस्पताल में भेजा किया गया है।

(Meghalaya News Today)  दुर्घटना के समय पीड़ित पिकअप में सवार होकर एक चुनावी रैली में शामिल होने के लिए खरकुट्टा विधानसभा क्षेत्र के अडोगग्रे गांव की ओर जा रहे थे। इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस डॉ. मुकुल संगमा संबोधित करने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मेरिना संगमा, सबीना मारक, कुकिला मोमिन, टेसा संगमा और सोसिन मारक के रूप में हुई है।

(Meghalaya News Today) बामनिया ने कहा कि सड़क दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU