(Society and Literature) कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच द्वारा कवि सम्मेलन एवं वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न

(Society and Literature)

(Society and Literature) कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच द्वारा कवि सम्मेलन एवं वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न

 

(Society and Literature) सक्ती। समाज व साहित्य की मिश्रित परिकल्पना को फलीभूत करते हुए अग्रणी रूप से कार्य करने वाला मंच कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ की ओर से नए वर्ष के आरंभ में सभी सामाजिक सदस्यों एवं कवियों की उपस्थिति के मध्य भव्य कवि सम्मेलन एवं वार्षिक कैलेंडर विमोचन का कार्यक्रम सामुदायिक भवन पोरथा (सक्ती) में विधिवत दिनांक 8 जनवरी (रविवार) को सम्पन्न हुआ ।

(Society and Literature) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्याम राठौर सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे । अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रामरतन श्रीवास द्वारा किया गया एवं जयेंद्र कौशिक (सकर्रा) के द्वारा बहुत ही सुरुले अंदाज में मंच संचालन का कार्य किया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा मां वीणापाणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन वंदनकर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा “समाज में शिक्षा और साहित्य से ही समाज का विकास हो सकता है” ऐसे आयोजनों के लिए उन्होंने समाज को बधाई दी और इस प्रकार का आयोजन और करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

(Society and Literature) सभी कवियों ने बहुत ही मनमोहक ढंग से अपनी अपनी रचना का पाठ किया और वातावरण ठहाकों और तालियों से सराबोर होता रहा ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से वीर कुमार साहू ‘ओम’, सुचिता साहू,मधु चौधरी,जयेंद्र कौशिक,संतोष श्रीवास,मूरितराम श्रीवास,बाबूलाल राठौर,अरुणकुमार टंडन, दशरथ सोनी,रविशंकर यादव,विजय लहरे,मधुसूदन सारथी,कुंदन सोनी, नोमिता श्रीवास, जिज्ञासा श्रीवास,कांति देवी कौशिक,मेहुल श्रीवास,खुशी कौशिक,संतोष श्रीवास,भगवती साहू,शिवांश श्रीवास एवं पदाधिकारी रविशंकर श्रीवास (कोषाध्यक्ष),रमाकांत श्रीवास (संस्थापक),डॉ हितेंद्र श्रीवास (महासचिव) एवं अध्यक्ष रामरतन श्रीवास उपस्थित थे ।
अंत मे सभी उपस्थित कवियों को प्रसस्ति पत्र प्रदान कर कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा उद्बोधन देते हुए आभार प्रदर्शित कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU