(Night carpet tennis ball competition ending) रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता समापन

(Night carpet tennis ball competition ending)

(Night carpet tennis ball competition ending) रामवतार अग्रवाल ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के प्रति शुभकामनाए व्यक्त की

(Night carpet tennis ball competition ending)

(Night carpet tennis ball competition ending) सक्ती !  जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर पूर्व नगर पालिकाअध्यक्ष नरेश गेवाडीन उगेंद्र अग्रवाल सक्ती मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू ने रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। पुर्व नगर पालिकाअध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी रामवतार अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के प्रति शुभकामनाए व्यक्त की।

(Night carpet tennis ball competition ending)  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन आयोजन समिति को नगर में इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए साधुवाद प्रगट किया। तो वहीं विशिष्ट अतिथि सक्ती मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू चितरंजय पटेल ने युवाओं के उत्साह व नगर के खेल जगत में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए सक्ती प्रीमियर लीग के विजेता भारत जोड़ो टीम व उप विजेता फाइटर इलेवन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता समारू देवांगन, मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू, पंडित विजय उर्मालिया, बंटी अग्रवाल बाराद्वार, रथराम पटेल मंचासीन रहे।

(Night carpet tennis ball competition ending)  समापन समारोह का सफल संचालन चिराग अग्रवाल (लल्ली) ने किया तो वहीं जगत शर्मा के द्वारा धारा प्रवाह कमेंट्री ने दर्शकों का मन मोह लिया। फाइनल मुकाबला भारत जोड़ो टीम व फाइटर इलेवन के बीच हुआ जिसका शुभारंभ अभ्यागतों के द्वारा आसमान में गुब्बारे उड़ाकर व भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ!

जिसमें भारत जोड़ो के कप्तान अमीरचंद अग्रवाल भुरू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया तब बल्लेबाजी फाइटर एकादश के सलामी बल्लेबाज हैदर ने अपने हाथ में लेकर शानदार 27 रन बनाए तो वहीं गेंदबाज इरफान ने 4  विकेट लेकर 11 वें ओवर में 89रन के स्कोर पर फाइटर इलेवन के बल्लेबाज मैदान से बाहर हो गए तथा बेहद रोमांचक प्रदर्शन के साथ भारत जोड़ो के बल्लेबाजों ने चौके छक्के की बौछार कर बिना कोई विकेट गवाएं 5 वें ओवर की शुरुवात में निर्धारित स्कोर 89 को पार कर जीत हासिल कर लिया।

सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से दीपक शर्मा, अभय अग्रवाल, अविनाश दुबे, अमित ताम्रकार आदि समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया।

अंत में मंचासीन अतिथिगण पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन समारु देवांगन उगेंद्र अग्रवाल के कर कमलों से भारत जोड़ो टीम को ट्रॉफी के साथ पुरुस्कार राशि 55555 रु के साथ विजेता ट्रॉफी व फाइटर इलेवन को पुरुस्कार राशि 22222 रु के साथ उपविजेता ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द सीरीज आशीष कोरबा, मैन ऑफ द मैच इरफान भोपाल, बेस्ट बॉलर शिवांशु अनुपपुर, बेस्ट बैट्समैन निक्की बिलासपुर, बेट्स स्कोरर आदित्य अग्रवाल, बेस्ट कॉमेंटेटर जगत शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

(Night carpet tennis ball competition ending) ज्ञात हो कि कड़कड़ाती ठंड में भी मैदान के चारों ओर खेल प्रेमियों की हुजूम को देख कर सक्ती नगर के लोगों के खेल प्रेम ने सक्ती प्रीमियर लीग टेनिस बाल प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ष के इस आयोजन को गरिमामय बना दिया। आज के आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU