Central Board of Secondary Education : अंबुजा विद्यापीठ का रिजल्ट शतप्रतिशत कामर्स में 98℅ के साथ प्रियांशी अग्रवाल प्रथम स्थान पर

Central Board of Secondary Education :

Central Board of Secondary Education :  अंबुजा विद्यापीठ का रिजल्ट शतप्रतिशत कामर्स में 98℅ के साथ प्रियांशी अग्रवाल प्रथम स्थान पर

 

Central Board of Secondary Education : बलौदाबाजार !   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थियों का परिणाम उत्तम रहा । संस्था के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस क्षेत्र के साथ-साथ शाला को गौरवान्वित किया है। सत्र 2023— 24 में विद्यालय के 89 विद्यार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रविष्ट हुए जिसमें 51 विद्यार्थियों को डिस्टेंशन ,34 को प्रथम श्रेणी एवं 03 विद्यार्थियों को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुआ ।वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्रियांशी अग्रवाल 98%, द्वितीय स्थान आरोही अग्रवाल 95% तथा तृतीय स्थान पर नित्या धूत एवम तनिषा जैन को 94.8% अंक प्राप्त हुए। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान नितिन कुर्रे 87.4 % द्वितीय स्थान करन चंदनाहू 86% तथा तृतीय स्थान प्रखर जैन को 85.8% अंक प्राप्त हुए।

मानविकी (कला) संकाय में प्रथम स्थान रौनक साहू को 84.4%, द्वितीय स्थान स्नेहा केशरवानी 72.6% तथा तृतीय स्थान आशी गुप्ता 66.2% अंक प्राप्त किए।

Central Board of Secondary Education : इसी प्रकार कक्षा दसवीं 10 वीं में 108 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया । जिसमें 82 विद्यार्थियों को डिस्टेंशन, 21 को प्रथम श्रेणी ,4 को द्वितीय श्रेणी एवं 1 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान क्रमश: अक्षत जोशी को 97%, द्वितीय स्थान चार विद्यार्थियों अदिती भटटाचार्या, श्याम मल एवं अभी अग्रवाल एवम अस्मित द्विवेदी को 96.5% तथा तृतीय स्थान श्रेया अग्रवाल को 96.17% अंक प्राप्त हुआ।

कक्षा दसवीं में विषयवार सर्वोच्च अंकों में अंग्रेजी में 96, हिंदी में 99, गणित में 100, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 98 एवं संस्कृत में 100 अंक रहा। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक अंग्रेजी में 96, शारीरिक शिक्षा में 98 ,आई•पी• में 98 ,कंप्यूटर विज्ञान में 95, गणित में 95, भौतिक विज्ञान में 83, रसायन विज्ञान में 95 , जीव विज्ञान में 95, अर्थशास्त्र में 98, लेखाशास्त्र में 100 ,वाणिज्य में 100, राजनीति शास्त्र में 82 ,मनोविज्ञान में 88 अंक अर्जित किए।

Raipur Crime Breaking : झांसे में डूबे करोड़ो, धडल्ले से बढ़ते जा रहे सायबर फ्रॉड, शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सलाह

विद्यालय की इस उपलब्धि पर अंबुजा सीमेंट के इकाई प्रमुख एवं अंबुजा विद्यापीठ, रवान के अध्यक्ष कौशल कुमार मिश्रा तथा संस्था के प्राचार्य संजय कुमार पांडेय, शिक्षक –शिक्षिकाएं एवं पालकगणों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU