Social media: सक्ती उप जेल प्रबंधन की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सक्ती उप जेल प्रबंधन की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

स्कूटी पर बैठाकर बंदियों को लाया गया अस्पताल; कलेक्टर ने कहा- जांच कराएंगे

सक्ती। जिले में उप जेल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। सोमवार को बिना पर्याप्त सुरक्षा के 3 कर्मचारी 2 बंदियों को जिला अस्पताल लेकर आए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी हत्या के आरोपियों को बिना हथकड़ी के जलाऊ लकड़ी लेने भेजने का मामला सामने आया था। कलेक्टर ने मामले की जांच कराने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।

बाइक-स्कूटी में बैठाकर जिला अस्पताल लाया गया
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर उप जेल के तीन कर्मचारियों द्वारा दो बंदियों को एक बाइक और स्कूटी में बैठाकर जिला अस्पताल लाया गया था। जिन दो बंदियों को अस्पताल लाया गया था, उनमें से एक को एक प्रधान आरक्षक ने हथकड़ी के साथ पकड़ कर रखा था और एक सिपाही बाइक चला रहा था। दूसरे बंदी को हथकड़ी तो लगाई गई थी, लेकिन हथकड़ी की चैन उसी बंदी के हाथों में ही थी। साथ ही जिस स्कूटी से उसे जेल आरक्षक द्वारा ले जाया गया। उसके पीछे कोई आरक्षक नहीं था। जिससे बंदी आसानी से भाग सकता था। वहां मौजूद युवक ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- कलेक्टर
इस संबंध में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो नियम है, उनका पालन करना अनिवार्य है।

Related News

Related News