Social Media Policy : मस्क का ‘Grok’ पर कड़ा प्रहार : AI से बनाई अश्लील फोटो तो हमेशा के लिए बंद होगा X अकाउंट, पढ़े पूरी खबर

Social Media Policy

Social Media Policy : नई दिल्ली/सैन फ्रांसिस्को। एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व में ट्विटर) ने डिजिटल सुरक्षा को लेकर अब तक का सबसे सख्त रुख अपनाया है। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी यूजर ने मस्क के ही AI टूल ‘Grok’ का गलत इस्तेमाल कर अश्लील या अवैध कंटेंट बनाया, तो उसका अकाउंट बिना किसी देरी के हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।

Social Media Policy : भारत सरकार के 72 घंटे के अल्टीमेटम का असर X का यह बड़ा फैसला भारत सरकार की उस सख्त चेतावनी के बाद आया है, जिसमें आईटी मंत्रालय ने कंपनी को 72 घंटे के भीतर ‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’ जमा करने का निर्देश दिया था। दरअसल, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई लोगों ने शिकायत की थी कि ‘Grok AI’ के जरिए महिलाओं की फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं।

सिर्फ कंटेंट नहीं, अकाउंट भी होगा साफ X के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स के अनुसार, नई पॉलिसी के तहत:

जीरो टॉलरेंस: बाल यौन शोषण (CSAM) और अश्लील कंटेंट पोस्ट करने वालों पर कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।

Grok पर लगाम: AI से बनाई गई डीपफेक या आपत्तिजनक तस्वीरों को भी सामान्य अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा।

कानूनी सहयोग: जरूरत पड़ने पर X स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और भारत सरकार के साथ डेटा साझा करने में भी सहयोग करेगा।

क्यों बढ़ी सख्ती? पिछले कुछ दिनों में ‘Grok AI’ की मदद से महिलाओं को अपमानित करने वाला कंटेंट तेजी से वायरल हुआ था। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इसे आईटी नियमों का सीधा उल्लंघन माना है। सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते, तो उन पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *