भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी फिलहाल टाल दी गई है। रविवार को मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शादी से ठीक पहले शनिवार सुबह स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
पिता की तबीयत बिगड़ी, तुरंत अस्पताल ले जाया गया
तुहिन मिश्रा ने बताया—
“आज सुबह जब वह (स्मृति के पिता) नाश्ता कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब होने लगी। कुछ देर इंतजार किया कि हालत स्थिर हो जाए, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख तुरंत एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय तक अस्पताल में ही रहने की सलाह दी है। परिवार की स्थिति को देखते हुए शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
परिवार चाह रहा है निजता, फैंस से भी अपील
मिश्रा ने बताया कि स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि—
“पहले पापा ठीक हों, उसके बाद ही शादी होगी।”
उन्होंने फैंस और मीडिया से अनुरोध किया कि इस कठिन समय में मंधाना परिवार की निजता का सम्मान करें।
फिलहाल अस्पताल में निगरानी जारी
स्मृति के पिता की सेहत को लेकर मैनेजर ने कहा कि वे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है।
शादी की नई तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है।