SIR: बीएलओ एवं बीएलए को दिया गया प्रशिक्षण…सत्यापन की प्रक्रिया समझाई गई

:हिंगोरा सिंह:
अम्बिकापुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR 2026) के अंतर्गत जिले के सीतापुर, मैनपाट, उदयपुर, लखनपुर, लुण्ड्रा और बतौली तहसीलों में बीएलए एवं बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर राम सिंह ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर तहसीलदार बतौली, नायब तहसीलदार बतौली, बीईओ बतौली, बीपीओ शिक्षा बतौली तथा मास्टर ट्रेनर विजय कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।

प्रशिक्षण के दौरान ब्लाक लेबल अधिकारियों एवं ऐजेंटों को SIR की आवश्यकता एवं उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही गणना पत्रक को भरने की विधि, भरते समय ध्यान देने योग्य बिंदुओं तथा बीएलओ द्वारा भरे गए फॉर्मों के सत्यापन की प्रक्रिया पर भी मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने हेतु सभी अभिहित अधिकारियों से अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *