Sir i am poor man साहब मैं ग़रीब आदमी हों थाना ले मोर पैसा ला दिलवा देवा, रिक्शा चालक ने आरक्षक और थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, देखिये Video

Sir i am poor man

Sir i am poor man रिक्शा चालक ने आरक्षक और थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

Sir i am poor man सक्ती। थाने में रिक्शा चालक से शराब की एवज में 17 हजार लेने का मामला सामने आया है। रिक्शा चालक ने एसडीओपी को पत्र लिखकर अपने पैसे वापस करने की मांग की है। रिक्शा चालक ने थाने के एक आरक्षक किशोर साहू पर आरोप लगाया है कि उसने डरा धमका कर उससे पैसे की मांग की है। पुलिस की इस प्रकार की कार्यशैली ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस प्रकार वायरल वीडियो में पीड़ित परिवार पुलिस पर आरोप लगा रहा है उससे स्थानीय थाने में पदस्थ लोगो की भूमिका संदेह के दायरे में आ गई है। मामला उच्चाधिकारियों की संज्ञान में आ चुका है अब देखना होगा की ऐसे पुलिसकर्मी पर वे क्या एक्शन लेते हैं।

Sir i am poor man मामला 21 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। रिक्शा चालक जयप्रकाश रात्रे अपने घर में बैठकर शराब पी रहा था उसी समय पुलिसकर्मी उसे पकड़कर थाने ले आए और छोड़ने के एवज में 17 हजार रुपयों की मांग की।

Sir i am poor man ग़रीबी की हालत बताने पर भी नहीं मानने की बात कही। रिक्शा चालक ने आरोप लगाया है कि जिन पुलिसकर्मियों के द्वारा पैसा मांगा जा रहा था वह कह रहे थे कि टीआई के कहने पर ही इतना पैसा मांग रहे हैं। किसी प्रकार से पैसे की व्यवस्था कर मेरे पत्नी और बेटे थाना पहुंचे और थाने में डेढ़ घंटे करीब बैठा कर छोड़ा गया।

अपनी तंगहाल स्थिति के बारे में बताते हुए उसने एसडीओपी को पत्र में कहा है कि समूह के नाम से उसकी पत्नी ने छत लगाने के लिए पैसा निकाला था जिसे वह पुलिस वालों को दिया है।

Sir i am poor man पुलिस अधिकारी से निवेदन करते हुए उसने कहा कि मेरा पैसा दिलवा दो साहब प्रसाद में मेरे परिवार बहुत दुख होता है। मेरे घर की छत बन जाएगी। नम आंखों से निवेदन करते हुए रिक्शा चालक जयप्रकाश ने कहा कि मोर विनती लासुन लेवा साहब।

पुलिस पर गंभीर आरोप –

Sir i am poor man पुलिस आरक्षक किशोर साहू एवं थाना प्रभारी कमल किशोर महतो पर डरा धमकाकर पैसे मांगने का आरोप लगा है। अब देखना होगा कि आज आरोपों पर उच्च अधिकारी क्या निर्णय लेते हैं और क्या कार्यवाही करते हैं। विडंबना ही कहें कि सक्ती जिला बनने के बाद से पुलिसिया कार्यवाही में जिस कसावट की उम्मीद की जा रही थी वैसा बिल्कुल नहीं हुआ बल्कि गैर कानूनी काम करने वालों के हौसले बढ़ गए।

टीआई संदेह के दायरे में –

विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिलती है कि अवैध शराब, जुआ और सट्टा के नाम पर अवैध उगाही का धंधा काफी फल फूल गया है। ऐसा नहीं है इन मामलों पर टी आई गंभीर नहीं है वे जाते हैं और मामले को स्पॉट पर निपटा कर आ जाते हैं।

ऐसे कई मामलों में जानकारी मिल चुकी है। थाना प्रभारी कमल किशोर महतो से रिक्शा चालक परिवार के द्वारा लगाए गए आरोपों पर उनका पक्ष लेना चाहा तो वे टाल मटोल करते हुए जवाब तक देना जरूरी नहीं समझे। बताया जा रहा है कि उनके नेतृत्व में आरक्षकों के हौसले सातवे आसमान पर है और जमकर उगाही हो रही है।

क्या होगी कार्यवाही या दबा दिया जाएगा गंभीर मामला ?

मामले में एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने वीडियो की जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बीट कहीं है। लेकिन अब यह देखना लाजमी होगा की ऐसे उगाही करने वाले पुलिसकर्मियों को बचाने का काम होता है या कार्यवाही कर उनकी करनी पर दंड दिया जाता है।

जिलेवासी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आखिरकार कब क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसने में सफल हो पाएगी। सक्ती के जिला बनने के बाद पहली बार इस प्रकार का मामला सामने आया है जिस पर थाना प्रभारी एवं आरक्षक पर सीधे पैसे लेने का आरोप लगा है। इस पर कितनी त्वरित कार्यवाही होगी अब यह देखना दिलचस्प होगा।

Sir i am poor man वीडियो हमने भी देखा है। मामले की जांच कराकर जो भी इस मामले में संलिप्त है उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

तसलीम आरिफ
एसडीओपी, सक्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU