Bastar Tour ठेठवार समाज का सामाजिक समरसता बस्तर भ्रमण के दौरान पहुंचे भानुप्रतापपुर 

Bastar Tour

Bastar Tour सामाजिक समरसता बस्तर भ्रमण


Bastar Tour भानुप्रतापपुर। ठेठवार यादव समाज का सामाजिक समरसता भ्रमण के दौरान शनिवार को नगर  एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Bastar Tour 5 नवंबर से शुरू होगी यात्रा, 100 से अधिक सामाजिक बंधुओ ने कराया पंजीयन। आयोजन को लेकर समाज के लोगो में काफी उत्साह है। समाज के युवाओं के अलावा महासभा से जुड़े वरिष्ठ सामाजिक लोगो ने भी इस यात्रा में जाने के लिए अपना पंजीयन कराया है।

Bastar Tour यात्रा के प्रभारी युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष परमानंद यदु व यात्रा के संयोजक युवा प्रकोष्ठ के महासचिव नरोत्तम यदु ने बताया की बस्तर की प्राकृतिक वादियों का सभी भ्रमण करेंगे।

Bastar Tour भानुप्रतापपुर में स्वजातीय जनो द्वारा स्वागत सम्मान, परिचय, कांकेर राज की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, सर्वे सूची , विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी उपलब्ध सूची प्रदान किया गया।


उद्देश्य:-
सामाजिक समरसता बस्तर भ्रमण का मुख्य उद्देश्य ठेठवार समाज को संगठित ,सक्रिय
करना है ।भाई चारा ,आपसी संवाद ,सामाजिक राजनीतिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक अध्ययन करना । प्रांतीय मुख्यालय से दूरस्थ राज के स्वजातीययों से सम्पर्क बनाना ,मेलजोल बढ़ाना है । सम्पर्क व संवाद मेल मिलाप की कमी के कारण हमारे समाज द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों मे अल्प संख्य रूप से उपस्थित होना परिलक्षित होता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU