श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन…बाल गोविंद महाराज सुनाएंगे कथा


गर्ग परिवार के फूलचंद बसंतलाल के परिजनों ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को सुबह 9 बजे विशाल कलश यात्रा व श्रीमद भागवत महात्म्य का आयोजन , 26 को मंगलाचरण शुकदेव आगमन ।

27 को परीक्षित का प्रश्न, प्रहलाद चरित्र व ध्रुव चरित्र का आख्यान , 28 को गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार रामावतार, श्री कृष्ण- जन्मोत्सव का आयोजन , 29 को पूतना वध, कालिया मर्दन, गोवर्धन पूजा ,

30 को गोवर्धन धारण, चीर हरण लीला बाल-लीला एवं रुक्मिणी विवाह का व्याख्यान , 31 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण के 16108 विवाहों का वर्णन सुदामा चरित्र के साथ श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम ( समापन ) किया जायेगा ।

वही 1 सितंबर को श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति व हवन का आयोजन किया जायेगा । इसके साथ ही 26 सितंबर शुक्रवार को महाप्रसाद भंडारा का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला सरायपाली में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *