चारामा। श्री गुरु नानक देव जी 555 वां जन्मोत्सव नगर चारामा में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नगर में बाईक रैली, भजन,कीर्तन, लंगर और संध्या बेला पर नगर मैं गुरुदेव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जन्म उत्सव के पहले विगत 07 तारिख से प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से स्थानीय गुरूद्वारा श्री नानक दरबार से प्रभात फेरी निकाली जाती रही,वही श्री गुरु नानक जयंती (प्रकाश पर्व) दिनांक 15 नवंबर को सुबह 10.30 बजे सिंधु यूवा संगठन और सिंधु महिला संगठन के तत्वाधान में संगीतमय मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।सुबह 11 बजे से गुरूद्वारा श्री नानक दरबार में भोग साहिब और कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया।दोपहर 12.30 बजे से आम लंगर ( भंडारा) स्थानीय गुरूद्वारे में रखा गया और दोपहर 3बजे से नगर कीर्तन ( जुलुस)बड़ी धूमधाम से निकाला गया, जहा समाज के लोग गीतों पर नृत्य करते हुए नजर आए, वही गुरुदेव का प्रसाद सभी को वितरित किया गया। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभा यात्रा गुरूद्वारे वापस पहुंचा, जहां आतिशबाजी और अरदास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस मौके पर विधायक सावित्री देवी मंडावी भी नगर के हृदयस्थल में स्थित नानक दरबार में अरदास और फिर लंगर में शामिल हुई और समाज के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। उनके साथ कांग्रेस पार्टी क़े लोग भी शामिल हुए और सभी को बधाई दी।समाज के सभी लोगों ने नगर मैं अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखी थी। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधी समाज के अध्यक्ष श्री नारायण दास पंजवानी, अध्यक्ष नारायण दास पंजवानी,संरक्षक शिव कुमार जोतवानी,उपाध्यक्ष राजकुमार पंजवानी,सचिव राजेश जवानी,कोषाध्यक्ष महेंद्र पंजवानी,यूवा संगठन अध्यक्ष सन्नी वाधवानी,उपाध्यक्ष गोलू पंजवानी एवं मुकेश वच्छानी,सचिव राजकुमार गिदवानी,संरक्षक जीतेन्द्र जोतवानी एवं पवन कुमार पंजवानी सिंधु सभा अध्यक्ष सुनील कुमार मनवानी श्री मेघराज रावलानी, शिव कुमार जोतवानी, नारू सचदेव, राजकुमार पंजवान, महेंद्र पंजवानी, सहित समाज के वरिष्ठ जन , राजू गिदवानी, जीतेन्द्र जोतवानी, दीपक नानवानी, सोनू पंजवानी, अजय जगवानी, मुकेश वच्छानी और महिला संगठन की अध्यक्ष पूजा भोजवानी, माया वाधवानी, निर्मला माखीजा, प्रिया एवं रक्षा पंजवानी, संगीता, लता एवं रेखा पंजवानी, नीलम धनवानी सहित गुरु की प्यारी साध संगत का योगदान रहा।
श्री गुरु नानक देव जी 555 वां जन्मोत्सव नगर चारामा में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया
15
Nov