Shivraj Singh IN Brazil
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्राजील में टमाटर के खेत में पहुंच गए. वे यहां खेती की तकनीक देख बहुत प्रभावित हुए. उन्होने वहां की कम पानी में अधिक सिंचाई करने वाली आधुनिक तकनीक की सराहना की.

बता दें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील के दौरे पर हैं.
यह भी पढ़ें: Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – फेक्ट चेक, फेक चेक
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ब्राजील की यह तकनीक भारत के लिए भी उपयोगी साबित हो सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पानी की कमी एक बड़ी चुनौती है.
देखें वीडियो:
उन्होंने कहा, “यह देखकर अच्छा लगा कि कैसे ब्राजील ने कम पानी का उपयोग करके भी अच्छी पैदावार हासिल की है. भारत भी ऐसी तकनीकों को अपनाकर किसानों की आय बढ़ा सकता है.”
 
	
 
											 
											 
											 
											