Sharadiya Navratri 2023 Day 4 : नवरात्रि का चौथा दिन, इस आरती से संपन्न करें मां कूष्मांडा की पूजा

Sharadiya Navratri 2023 Day 4 : नवरात्रि का चौथा दिन, इस आरती से संपन्न करें मां कूष्मांडा की पूजा

Sharadiya Navratri 2023 Day 4 : नवरात्रि का चौथा दिन, इस आरती से संपन्न करें मां कूष्मांडा की पूजा

 

Sharadiya Navratri 2023 Day 4 : नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है। कूष्मांडा देवी को ब्रह्मांड की आदिशक्ति माना जाता है। मां दुर्गा के सभी स्वरूपों में मां कूष्मांडा का स्वरूप सबसे उग्र माना गया है।

Rashifal Today 18 October 2023 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन….पढ़े दैनिक राशिफल

 पूजा विधि:-
Sharadiya Navratri 2023 Day 4 : शारदीय नवरात्र के चौथे दिन देवी कूष्मांडा की पूजा करते वक़्त पीले रंग के वस्त्र पहनें। पूजा के वक़्त देवी को पीला चंदन ही लगाएं। इसके बाद कुमकुम, मौली, अक्षत चढ़ाएं। पान के पत्ते पर थोड़ा सा केसर लेकर ऊँ बृं बृहस्पते नम: मंत्र का जाप करते हुए देवी को चढ़ाएं। अब ॐ कुष्माण्डायै नम: मंत्र की एक माला जाप करें तथा दुर्गा सप्तशती या सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें। मां कूष्मांडा

https://jandharaasian.com/vidhansabha-chunav-2023-4/

को पीला रंग अत्यंत प्रिय है। इस दिन पूजा में देवी को पीले वस्त्र, पीली चूड़ियां और पीली मिठाई चढ़ाएं। देवी कुष्मांडा को पीला कमल प्रिय है। मान्यता है कि इसे देवी को अर्पित करने से साधक को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

आरती:-
कूष्मांडा जय जग सुखदानी। मुझ पर दया करो महारानी॥
पिगंला ज्वालामुखी निराली। शाकंबरी मां भोली भाली॥
लाखों नाम निराले तेरे। भक्त कई मतवाले तेरे॥
भीमा पर्वत पर है डेरा। स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥
सबकी सुनती हो जगदम्बे। सुख पहुंचती हो मां अम्बे॥
तेरे दर्शन का मैं प्यासा। पूर्ण कर दो मेरी आशा॥
मां के मन में ममता भारी। क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥
तेरे दर पर किया है डेरा। दूर करो मां संकट मेरा॥
मेरे कारज पूरे कर दो। मेरे तुम भंडारे भर दो॥
तेरा दास तुझे ही ध्याए। भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU