Shane Vaughan equals record : अश्विन ने 37 वीं बार पांच विकेट लेकर शेन वॉन की बराबरी की
Shane Vaughan equals record : चेन्नई ! भारत बनाम बंगलादेश पहले टेस्ट मुकाबले में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्ले से (113) रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। इसके आलवा दूसरी पारी में बंगलादेश के छह विकेट चटकाते हुए 37वीं बार पांच से अधिक विकेट लेने का कारनाम करते हुए ऑस्ट्रेलिया स्पिनर शेन वॉन के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
इसके अलावा आर अश्विन सबसे अधिक उम्र में पांच विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि अश्विन ने भारत में किसी ऐशियाई टीम के खिलाऊ पांच विकेट लिए हैं। शतक और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात की जाये तो इयन बॉथम, गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, जैक्स कैलिस, शाकिब अल हसन, रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन का नाम भी इसमें जुड़ गया है।
Shane Vaughan equals record : प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजे जाने पर अश्विन कहा, “मैं जब भी चेन्नई में आकर खेलता हूं तो यहां मुझे बेहद अच्छा लगता है। मैंने यहां काफी क्रिकेट देखा और खेला है। मैं अब आप को खुशी देते हुए, अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। मैंने पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी की और आज विकेट लिये यह एक विशेष भाव है। मैं पहले एक गेंदबाज हूं और उसी तरह सोचता हूं लेकिन जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो उसी हिसाब से सोचने का प्रयास कर रहा था।