Sakti news- हरेठी पंचायत के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास मिलने से पीएम मोदी व सीएम साय का जताया आभार

सक्ती। हरेठी ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की खुशी का नहीं है, ठिकाना कहते हैं मोदी ने हमारे झोपड़ी को महल में बदल दिया हमें पक्का मकान बनाने के लिए जो राशि प्रदान की गई है। समाज के अंतिम छोर पर खड़े ग्रामीणों को रोजमर्रा की चीजों के लिए लगातार मेहनत करना पड़ता है, जिससे घर की जरूरत पूरी हो सके। यदि मूलभूत जरूरत को पूरा करने के लिए सहारा मिल जाए तो जीवन के बड़े कष्ट दूर हो जाते हैं। कठिन परिस्थितियों में मिली आर्थिक सहायता ग्रामीणों के लिए बहुत मददगार सिद्ध होता है। ग्रामीणों का अपना पक्का घर बनाने का सपना अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से पूरा हो रहा है। योजना से मिली आर्थिक सहयोग की वजह से ग्रामीणो के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में इस त्यौहार के सीजन में अपना पक्का आवास बनाने के लिए जिनको नए आवास की स्वीकृति मिली है वे परिवार भूमि पूजन कर अपनी खुशियां बांट रहे हैं। घर के मुखिया, अपने सपने को सच होते देख रहे है, खुशियां उनकी दोगुनी होती दिख रही है।

हरेठी ग्राम पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना प्राप्त लाभ प्राप्त हितग्राहियों की कहानी ग्रामीणों की जुबानी! ग्राम पंचायत हरेठी के सहदेव खैरवार ने प्रधानमंत्री आवास पाकर खुशी जाहिर की अमृता सोनी कहती हैं कि कच्चे मकान से अपना पक्का घर बन जाना सुखद एहसास है सरकार से मिले सहायता के कारण यह काम पूरा हो पाया।
वैशाखूराम बताते हैं कि मेरा अपना पक्का मकान बनाने का काम चल रहा है। अनुप राम पटेल ने प्रधान मंत्री आवास मिलने से कहा अब मैं शान से अपने पक्के घर में परिवार के साथ रहूंगा। इस वर्ष माता नवरात्रि मेरे लिए बहुत खास है। सरकार द्वारा मेरा आवास स्वीकृत किया गया है। इस दीपावली के त्यौहार में मेरे परिवार ने भूमि पूजन कर अपने प्रधानमंत्री आवास बनाने का काम शुरू कर दिया है। सरकार की ओर से आवास स्वीकृत हो जाने के कारण पक्के मकान बनने से हमारी बहुत सी परेशानियां अब दूर होगी कहते हुए हरेठी ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा गया प्रधानमंत्री आवास पक्का भवन बनाने में रोजगार सहायक के सहयोग से हमारे मकान बन रहे हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी होती है हम रोजगार सहायक के पास जाते हैं और वह मकान कार्य करवाने में हमारी मदद करते हैं हमें प्रथम किस्त प्राप्त हो गया है एवं मकान की राशि हमें समय में प्राप्त हो रही है जिसके लिए प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है।

Related News

Related News