Sakti Latest News : जोशीला कैप्सूल के साथ आरोपी सूर्य प्रताप सिंह गिरफ्तार…… देखे VIDEO

Sakti Latest News :

Sakti Latest News :  जोशीला कैप्सूल के साथ आरोपी सूर्य प्रताप सिंह गिरफ्तार…… देखे VIDEO

 

Sakti Latest News :  सक्ती !  पुलिस अधीक्षक  अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ, सट्टा,शराबऔर नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिए गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना सक्ती प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था।

Related News

इसी तारतम्य में दिनाँक को 05.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि वार्ड क्रमांक 08 सक्ती निवासी सूर्य प्रताप सिंह थैला में मादक पदार्थ नशीला केप्सुल बिक्री हेतु सब्जी मंडी डोंगिया के पास ग्राहक के इंतजार में खडा है कि मुखबीर सूचना हमराह स्टाफ तथा गवाहान मुखबिर के बताए स्थान मंडी डोंगिया गये !

 जहां पर एक लडका सफेद टी शर्ट नीला जींस पहना हाथ में लाल सफेद रंग के थैला रखा दिखा जिसको जाकर हमराह स्टाफ एवं गवाह के रेड कार्यवाही किया गया संदेही सूर्य प्रताप सिंह सब्जी मंडी डोंगिया में मिला जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम सूर्य प्रताप सिंह राजपूत पिता कौशल सिंह उम्र 18 साल 06 माह साकिन वार्ड क्रमांक 08 साई मंदिर के पास सक्ती थाना सक्ती का बताया जिसके कब्जे से NDPS ACT के तहत विघिवत कार्यवाही करते हुए 115 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 08-08 नग प्रतिबंधित नशीली केप्सुल pyeevon spas plus लिखा प्रत्येक पत्ते की कीमत 72 रूपये लिखा जुमला मादक प्रदार्थ नशीली केप्सुल 920 नग जुमला कीमती 8280 रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया । आरोपी को उक्त नशीला टेबलेट के संबंध नोटिस देने पर कोई वैध कागजात व लायसेंस नहीं होना लिखित में दिये जाने पर समक्ष गवाहान मुता. जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया है।

Charama latest news : चारामा में शनिवार को विराजेंगे गणपति महाराज, गणेश समितियो के द्वारा भव्य तैयारी…..पढ़े पूरी खबर

Sakti Latest News :  उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी सक्ती। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह में नेतृत्व में सउनि नजरियूस एक्का, प्रधान आर. उमेश साहू, प्रेम राठौर, आरक्षक जोगेश राठौर, गणेश साहू, यादराम चंद्रा, फारुख खान, राकेश राठौर, अलेक्स मिंज की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related News