Shah was happy to meet the youth of Bijapur: बीजापुर के युवाओं से भेंट कर आनंदित हुए अमित शाह…बोले शाह -‘संवर रहा बस्तर का भविष्य’

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित बच्चों से भेंट की और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने बच्चों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. केंद्रीय गृह मंत्री दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में हैं. पहले दिन उन्होने नवा रायपुर में  एनएफएसयू और एनएफएसएल का भूमिपूजन किया.

बीजापुर के बच्चों के साथ अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बच्चों से मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी. उन्होने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थी, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य सँवारा जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की ‘लियोर ओयना’ योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है। आज इस योजना के तहत नवा रायपुर आए बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवाओं से भेंट कर मन आनंदित है।‘

https://x.com/AmitShah/status/1936835599601742180