बचपन की फोटो की शेयर
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्म में काम किया है. अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में प्यारा से मैसेज के साथ एक्टर ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के बचपन की फोटोज भी शेयर किया है.
पिता ने शेयर की सोनाक्षी सिन्हा की बचपन की फोटो
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी बेटी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. फोटोज में सोनाक्षी अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं. उनके साथ उनके जुड़वां भाई लव और कुश भी नजर आ रहे हैं. फैंस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के बचपन के फोटोज देखकर भावुक हो रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा खास मैसेज
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “हमारी अद्भुत, प्यारी और बेहतरीन बेटी सोनाक्षी को शानदार दिन की शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि आपको परिवार और प्रियजनों के बीच खुशी, आनंद, प्यार और हंसी मिले. आपका दिन आपके जैसा ही खास हो. जन्मदिन मुबारक.”