Senior bjp leader of chhattisgarh : मंडी शुल्क में बढ़ोत्तरी को तुरंत वापस ले भूपेश सरकार – बृजमोहन

Senior bjp leader of chhattisgarh :

Senior bjp leader of chhattisgarh :  मंडी शुल्क में बढ़ोत्तरी को तुरंत वापस ले भूपेश सरकार – बृजमोहन

 

Senior bjp leader of chhattisgarh :  रायपुर !  छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंडी शुल्क में तीन दिन पूर्व की गई बढ़ोत्तरी की निन्दा करते हुए भूपेश सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है।
अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि राज्य में गत 13 जुलाई से धान पर लगने वाले मंडी शुल्क को बढ़ाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया गया है।

उन्होने इसे किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार के ज्यादा मंडी शुल्क वसूलने के चलते मंडी में धान की कीमतों में भारी कमी हुई है। उन्होने कहा कि 13 जुलाई से पूर्व 2150 रुपए में बिकने वाला धान अब 2000 क्विंटल में बिक रहा है। धान की कीमत में प्रति क्विंटल 150 रूपए की गिरावट के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।

Madhya Pradesh Big News : ट्रक-कार भिडंत में छह की मौत, एक गंभीर घायल


उन्होने कहा कि कांग्रेस ने एक तरफ घोषणा पत्र में मंडी शुल्क समाप्त करने का वादा किया था और आज लगातार मंडी शुल्क बढ़ाकर ले रही हैं।उन्होने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है।कांग्रेस ने जो कहा वह कभी पूरा नहीं किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU