भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 408 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस हार का असर सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वाइंट्स टेबल पर भी दिखाई दिया है। मैच हारने के बाद भारतीय टीम का पॉइंट्स प्रतिशत घटकर 48.14 रह गया है।

भारत की गिरावट का फायदा पाकिस्तान को मिला है, जो अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं भारत एक स्थान फिसलकर पांचवें नंबर पर आ गया है।
WTC प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव
- ऑस्ट्रेलिया नंबर 1, 4 में से 4 मैच जीतकर 100% पॉइंट्स।
- साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर, गुवाहाटी टेस्ट जीतने के बाद जीत प्रतिशत 75।
- पाकिस्तान तीसरी जीत के बिना भी चौथे नंबर पर।
- भारत पांचवें नंबर पर खिसका।
क्या भारत अभी भी WTC फाइनल में पहुंच सकता है?
दूसरे टेस्ट की हार के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारत के लिए WTC फाइनल की राह अब भी खुली है?
दरअसल, भारत के पास WTC 2025–27 चक्र में अभी 9 मैच बाकी हैं। फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम को अब:
9 में से कम से कम 8 मैच जीतने होंगे
इससे भारत का पॉइंट्स प्रतिशत 70% से ऊपर पहुंच जाएगा, जो आमतौर पर फाइनल के लिए पर्याप्त माना जाता है।
पिछली तीन WTC फाइनलिस्ट टीमों का औसत प्रतिशत 64% से 68% के बीच रहा है। इसलिए भारत को अगली दो विदेशी सीरीज़ में भी लगभग बेहतर प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि लगभग हर मैच जीतने का लक्ष्य रखना होगा।