:हिंगोरा सिंह:
अंबिकापुर: उदयपुर लखनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वनसिंह नेताम तहसीलदार आर आई साथ लखनपुर नगर सहित विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुंवरपुर में एस आई आर कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने फॉर्म वितरण जमा करने तथा डीजीटाइजेशन में प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक को फटकार लगाते हुए लखनपुर जनपद सीईओ डॉक्टर स्वेच्छा सिंह को SIR कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक को निलंबित करने हेतु निर्देशित किया है। तथा कोटवार के अनुपस्थित होने पर बर्खास्त करने आर आई संजय सिंह को कहा गया।एसडीएम ने SIR कार्य में प्रगति लाने स्थल का चयन कर चौपाल लगाकर गांव में कोटवार से मुनादी कराकर फॉर्म भरवाये जाने निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अंकिता पटेल आर आई संजय सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद है।