स्काउट गाइड टोलीनायक – नायिकाओं ने निकाली स्वच्छता ही सेवा जन जागरुकता रैली

इस शिविर में दुर्ग जिले से 83 स्काउट- गाइड, रोवर- रेंजर्स सम्मिलित हो रहे हैं। शिविर के तृतीय दिवस की शुरुआत बी. पी. सिक्स, सूर्य नमस्कार के साथ हुआ। ध्वज शिष्टाचार के समय श्री पुरुषोत्तम कश्यप जी वार्ड क्रमांक 05 नगर पंचायत पाटन का स्काउटिंग परम्परा के अनुरूप स्कार्फ वागल से सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए शिविर के सफल आयोजन एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संकल्पित “स्वच्छता ही सेवा” अभियान अंतर्गत नगर भ्रमण कर जन जागरुकता रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने को नगरवासियों को प्रेरित किया गया। इस शिविर को प्रभावी ढंग से संचालित करने जिले से संचालक मंडल में एल.ओ. सी. जिला संगठन आयुक्त स्काउट बालक दास राऊत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सह भोजन प्रभारी नीरज साहू, विकासखण्ड सचिव पाटन ललित बिजौरा, विकासखण्ड सचिव धमधा देवेन्द्र देवांगन, सहायक भोजन प्रभारी अनिल साहू, चंचल द्विवेदी, कल्पना शुक्ला, संगीता घाटगे, नोमिन साहू, रेखा रानी मिश्रा, दीक्षा तिवारी सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *